कारोबारी मोबाइल SMS से भर सकेंगे GST का Nil Return बिना किसी शुल्क/फीस दिए

सरकार ने ऐसे व्यापारियों को बड़ी रहत दी है जिनका GST  Return शून्य होता है

अभी Nil Return GSTR -3 B  पोर्टल के जरिये दाखिल होता है और इसके लिए कारोबारियों को किसी टैक्स प्रोफ़्फेक्शनल की मदद लेनी पड़ती थी और उसकी फीस भी देनी पड़ती थी जिसकी फीस 500  से 1000 तक रहती है आप इस आसान STEP की मदद से अपना GST  Return खुद भर सकेंगे बिना किसी मदद के .

कैसे करे Nil Return ( 4 Step )
1.कारोबारी अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर Nil टाइप करे 
2.स्पेस देकर GST नंबर लिखे , एक और स्पेस देते हुए 3B लिखे 
3.फिर पांच अंको के विशेष नंबर 14409 पे मैसेज भेज दे 

NIL<space>3B<space>GSTIN number<space>Tax period in MMYYYY

Example: NIL 3B 09XXXXXXXXXXXZC 092020

4. इसके बाद GST  में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पैर OTP आएगा उसकी पुस्टि करते ही Return फाइल हो जायेगा

Confirm the NIL filing with another SMS:
CNF<space>3B<Space>Code

Example: CNF 3B 123456

 

कितने लोगो को फायदा 
देश में करीब 42 लाख कारोबारी GST Return फाइल करते है इसमें 22 लाख का Return Nil होता है इन सभी को फायदा होगा 

Comments

Post a Comment