घर बनाये हर्बल सेनेटाइजर, होगा सस्ता और सुरक्षित
कोरोना के दौर में हाथो को साफ रखने के लिए सेनेटाइजर जरूरी है । केरल के स्वास्थ मंत्रालय ने बताया कि घर पर ही सेनेटाइजर कैसे बनाये । लेकिन एक बार मे 50 ग्राम से ज्यादा सेनेटाइजर तैयार न करे । बनाने की सामग्री एलोवेरा जेल, टी ट्री आयल ओर लेवेंडर आयल , खाली सीसी बनाने का तरीका सबसे पहले सीसी में एलोवेरा जेल डाले बॉटल को पूरा ऊपर तक न भरे। अगर एलोवेरा जेल बेहद गाड़ा है , तो उसमें गुलाबजल मिला ले, ताकि वह पतला हो जाये। इसमे 15 बून्द टी ट्री आयल मिला दे। बोटल को बंद करके अच्ची तरह शेक कर ले, जिससे सारी चीजें मिक्स हो जाये।