Posts

घर बनाये हर्बल सेनेटाइजर, होगा सस्ता और सुरक्षित

कोरोना के दौर में हाथो को साफ रखने के लिए सेनेटाइजर जरूरी है । केरल के स्वास्थ मंत्रालय ने बताया कि घर पर ही सेनेटाइजर कैसे बनाये । लेकिन एक बार मे 50 ग्राम से ज्यादा सेनेटाइजर तैयार न करे । बनाने की सामग्री एलोवेरा जेल, टी ट्री आयल ओर लेवेंडर आयल , खाली सीसी  बनाने का तरीका सबसे पहले सीसी में एलोवेरा जेल डाले बॉटल को पूरा ऊपर तक न भरे। अगर एलोवेरा जेल बेहद गाड़ा है , तो उसमें गुलाबजल मिला ले, ताकि वह पतला हो जाये। इसमे 15 बून्द टी ट्री आयल मिला दे। बोटल को बंद करके अच्ची तरह शेक कर ले, जिससे सारी चीजें मिक्स हो जाये।

कारोबारी मोबाइल SMS से भर सकेंगे GST का Nil Return बिना किसी शुल्क/फीस दिए

Image
सरकार ने ऐसे व्यापारियों को बड़ी रहत दी है जिनका GST  Return शून्य होता है अभी Nil Return GSTR -3 B  पोर्टल के जरिये दाखिल होता है और इसके लिए कारोबारियों को किसी टैक्स प्रोफ़्फेक्शनल की मदद लेनी पड़ती थी और उसकी फीस भी देनी पड़ती थी जिसकी फीस 500  से 1000 तक रहती है आप इस आसान STEP की मदद से अपना GST  Return खुद भर सकेंगे बिना किसी मदद के . कैसे करे Nil Return   ( 4 Step ) 1.कारोबारी अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर Nil टाइप करे  2.स्पेस देकर GST नंबर लिखे , एक और स्पेस देते हुए 3B लिखे  3.फिर पांच अंको के विशेष नंबर 14409 पे मैसेज भेज दे  NIL<space>3B<space>GSTIN number<space>Tax period in MMYYYY Example: NIL 3B 09XXXXXXXXXXXZC 092020 4. इसके बाद GST  में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पैर OTP आएगा उसकी पुस्टि करते ही Return फाइल हो जायेगा Confirm the NIL filing with another SMS: CNF<space>3B<Space>Code Example: CNF 3B 123456   कितने लोगो को फायदा  देश में करीब 42 लाख कारोबारी GST Return फाइल करते है इसमें 22 लाख का Return Nil होता है इन सभी को फायदा होगा 

How to file Nil GST returns by SMS without any Professional fee...

Image
In a move that the Finance Ministry says will make it easy for over 22 lakh traders to file nil GST returns, the government now allows such returns to be filed via SMS. Earlier, even for those who had nil liability under GST to report, they had to make the filings every month by logging into the GST portal—a website that had led to  taxpayers getting frustrated  over the years after finding it difficult to file returns. Now, such facility can be availed by a simple SMS. “In a major move towards taxpayer facilitation, the Government has today onwards allowed filing of NIL GST monthly return in FORM GSTR-3B through SMS,” the Ministry of Finance said in a release. “This would substantially improve ease of GST compliance for over 22 lakh registered taxpayers who had to otherwise log into their account on the common portal and then file their returns every month.” These can be filed anytime on or after the 1st of the next month for which the return is being filed for. Here is how to file Ni